जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण व्यास की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा, मुमताज मसीह, महासचिव गिरिराज गर्ग, रूपेशकान्त व्यास, सत्येन्द्र भारद्वाज, सचिव अय्यूब खान, सुरज्ञानसिंह घौसल्या, पं. सुरेश मिश्रा, मंजू शर्मा, संगीता गर्ग, जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक नवरंग सिंह, रणदीप धनखड़, गोपाल नावरिया, राजेन्द्र महला, हंसराज कुलदीप, सत्येन्द्रसिंह जादौन, हरिमोहन शर्मा, सहित अनेक कांग्रेसजनों ने जयनारायण व्यास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि दी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष
गोकुलभाई भट्ट की जयंती के अवसर पर रविवार 19 फरवरी, को प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी
भवन, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।