श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भतीजे और आतंकवादी संगठन के एक अन्य कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुठभेड़ के बाद पाकिस्तानी सेना के विशेष बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अमेरिका निर्मित एम4 राइफल बरामद की गई। यह मुठभेड़ कल हुई और इसे बड़ी मुठभेड़ बताया जा रहा है। अगलार इलाके में गत रात हुई भीषण मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया और मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल भी बरामद की गई। मारे गए आतंकवादियों की पहचान दक्षिण में जैश के कथित डिविजनल कमांडर महमूद भाई, मसूद अजहर के भतीजे तल्लाह राशिद और वसीम अहमद गनी के रूप में हुई है। पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहले दो आतंकवादी वांछित आतंकवादियों की श्रेणी में है और उन पर नकद इनाम है, तीसरा आतंकवादी स्थानीय है और वह इस साल मई में आतंकवाद से जुड़ा।