On Friday 5th October, 2018, under the aegis of Digambar Jain Muni Seva Samiti, Delhi, 3188 Jain devotees from different cities across the country will undertake a five day journey of Shastav Shastva pilgrim site Sammed Shikhar.

प्रदेश के जयपुर और अजमेर से जायेगे 705 यात्री
जयपुर। दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति दिल्ली के तत्वाधान में शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को देशभर के विभिन्न शहरो से 3188 जैन श्रद्धालु शास्वत तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर की पांच दिवसीय यात्रा प्रारम्भ करेगे। शुक्रवार को दोपहर 2.10 मिनट पर जयपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा रवाना होगी और अजमेर रेलवे स्टेशन से प्रात: 11.30 बजे यात्रा रवाना होगी। इस यात्रा का आयोजन प्रदेश के जयपुर से करीबन 450 और अजमेर 250 यात्री यात्रा में सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम मुख्य संयोजक पवन गोधा (दिल्ली) ने बताया कि सम्मेद शिखर की यात्रा का कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, इस बार यात्रा शुक्रवार 5 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। इस यात्रा में दिल्ली ही नही अपितु इंदौर, भोपाल, मुम्बई, अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर जैसे शहरो से एकसाथ 3188 यात्री यात्रा में सम्मिलित होंगे। जयपुर रेलवे स्टेशन पर सभी 705 यात्री का तिलक एवं माला पहनाकर कर सत्कार किया जायेगा एवं भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, समाज श्रेष्ठि राजेंद्र के. गोधा, गणेश राणा सहित बहुत से गणमान्य श्रेष्ठियों की उपस्थिति में यात्रा को हरी झंडी दिखा रवाना किया जायेगा। प्रदेश संयोजक अजय जैन और पीयूष जैन ने बताया कि अजमेर और जयपुर से यात्रा शुक्रवार 5 अक्टूबर को अजमेर – स्याहलदा एक्सप्रेस ट्रेन से की जायेगी। अजमेर से यात्रा करीबन 11.30 बजे प्रारम्भ होगी और जयपुर से दोपहर 2.10 बजे प्रारम्भ होगी। सभी यात्री दोनों स्टेशनों पर 1 घन्टे पूर्व एकत्रित होने प्रारम्भ हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY