जयपुर। भारत के प्रमुख आर्ट फेस्टिवल जयपुर कला चौपाल की प्रदर्शनी की जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में शुरूआत हुई। डिग्गी पैलेस में 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित किए गए 10 दिवसीय रेजीडेंसी प्रोग्राम के दौरान कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बड़ी संख्या में कला प्रेमियों ने निहारा। यह प्रदर्षनी जेकेके में 4 जनवरी तक चलेगी। इस रेजीडेंसी में कुल 42 कलाकार थे, जिनमें से 28 अंतरराष्ट्रीय और 14 भारतीय कलाकार थे। इन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर ‘वाटर‘ थीम पर आधारित अनेक कलाकृतियां बनायी।
आज इस कला प्रदर्शनी का अनूठा कलात्मक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। इसमें प्रसिद्ध चित्रकार एवं म्यूरल आर्टिस्ट सुरेश के. नायर और अमेरिका की अल्ला डिक्सन का सामूहिक अनूठा लाइव पेंटिंग सैषन किया गया। यह पेंटिंग ‘जल‘, जो कि जीवन और जीवनदाता है, का सेलीब्रेषन थी। उद््घाटन समारोह के पष्चात् यूएसए के हेलेन फ्रेड्रिक्स द्वारा जयपुर कला चैपाल के इस वर्ष की थीम ‘आॅर बाॅडी एंड हैंड्स इन वाटर‘ पर प्रजेंटेषन और टाॅक दी गई
जयपुर कला चैपाल के बारे में इसकी मुख्य आयोजक, लीनिका जैकब ने कहा, ‘हम जयपुर कला चैपाल के प्रारंभिक वर्ष में इसे प्राप्त हुये रूझानों से अत्यंत प्रसन्न हैं। गत कुछ हफ़्तों में हम सभी ने अत्यंत रोमांचक यात्रा की है। खासकर कलाकारों ने थीम के रूप में पानी के विभिन्न स्वरूपों का जाना। एक-दूसरे के साथ सहयोग किया और सामूहिक रूप से कुछ अद्भुत कलाकृतियां तैयार कीं, जिन्हें हम जेकेके में आज से 4 नवम्बर, 2017 तक प्रदर्शित करने जा रहे हैं।
भारत के प्रसिद्ध समसामयिक कला दिग्गज, एंजोली एला मेनन और प्रसिद्ध भारतीय डिजाइनर, सिनोग्राफर एवं आर्ट क्यूरेटर, राजीव सेठी द्वारा दिया गया प्रजेंटेषन आज के दिन का मुख्य आकर्षण में शामिल था। इसके पष्चात् लाइव वायर फैशन शो और अभिमन्यु सिंह तोमर द्वारा क्यूरेटड वाॅक थ्रू गैलरीज में ताइका-पूनम भगत के लिये आयोजित किया गया। जयपुर कला चैपाल के लिए, ताइका बाय पूनम भगत द्वारा इस वर्ष की थीम ‘आॅर बाॅडी एंड हैंड्स इन वाटर‘ के साथ संयोजन करके परिधानों की विषेष श्रृंखला तैयार की गई। इसमें ब्लू और व्हाइट, फ्लोई गारमेंट्स और एनवायरमेंट फ्रेंडली वस्त्र के शेड्स थे।