जयपुर। शहर के रवींद्र मंच पर चल रहे जयपुर आर्ट समिट में गुरुवार को एक कलाकार की महिलाओं की अश्लील चित्रण को दर्शाती पेंटिंग से बवाल खड़ा हो गया। स्वयंसेवी और महिला संगठनों के सदस्यों ने वहां पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और उस कलाकार की पेंटिंग छीन ली। हंगामा देख वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस भी पहुंच गई। लाल सेना की हेमलता शर्मा ने कहा, त्रिपुरा के एक कलाकार की पेंटिंग अश्लील है। इसमें एक महिला को नग्न अवस्था में दिखाया गया है। यह महिलाओं का अपमान है। बुधवार से आर्ट समिट शुरु हुई है। जब लाल सेना, राष्ट्रीय एकता मंच व अन्य संगठनों के सदस्यों को अश्लील पेंटिंग की सूचना मिली तो वहां इन संगठनों के सदस्यों ने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। उस कलाकार को भी खरी-खोटी सुनाई। पुलिस ने मामला शांत करके वहां से उस पेंटिंग को हटवाई। इस दौरान महिला सदस्य काफी क्रोधित दिखी। हेमलता शर्मा ने कहा, मेरा मन हो रहा है कि इस पेंटिंग को फ ाड़ दूं और जला दूं। कला के नाम पर मां-बहनों की अश्लील पेंटिंग बनाना बंद किया जाए। ये फू हड़ता है, कला नहीं है। उधर, त्रिपुरा के कलाकार राधा विनोद शर्मा ने कहा कि वह भी भारतीय संस्कृति में विश्वास करता है। महिलाओं सकी इज्जत करता रहा हूं। जिस पेंटिंग पर विवाद हो रहा है विह एक अमरीकी मॉडल की है। मॉडल से इजाजत के बाद ही इसे प्रदशित किया है। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया।

LEAVE A REPLY