बीकानेर.जयपुर से बीकानेर के लिए सीधी विमान सेवा का आरंभ 27 मार्च से शुरु होगा। इसके लिये एयर इंडिया की अलायंस एयरलाइन ने सभी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत प्रमुख शहरों को एक-दूसरे से विमान सेवा से जोड़ा जा रहा है। यह विमान 70 सीट वाला एटीआर होगा और इसका न्यूनतम किराया 1035 रुपए होगा।
नाल सिविल हवाई अड्डे के निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि बीकानेर – जयपुर के बीच सीधी विमान सेवा अलायंस एयर शुरु कर रहा है। 27 मार्च से यह सेवा शुरु हेागी। विमान 9आई-829 बीकानेर से सुबह 11.45 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12.45 बजे जयपुर पहुंचेगा। इसके बाद विमान 9आई-830 जयपुर से दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 2.15 बजे बीकानेर पहुंचेगा।
बीकानेर से दिल्ली के बीच विमान सेवा के समय में परिवर्तन किया गया है। दिल्ली से उड़ान भरकर यह विमान 11.15 बजे नाल पहुचेगा ओर 11.45 बजे वापिस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। जयपुर में हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत के कारण जयपुर जाने वाली सुप्रीम एयरलाइंस की 9 सीटर विमान सेवा बंद थी, जो 25 मार्च से शुरु कर दी गई है।