जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर की बैठक आज प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई। शहर भाजपा के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि जयपुर शहर मे पार्टी की अति महत्वपूर्ण संगठनात्मक योजना अल्पकालीन बूथ विस्तारक योजना का कार्य सूचारू रूप से चल रहा है और इस योजना के माध्यम से हर बूथ पर एक बूथ अध्यक्ष व एक विस्तारक व उनके साथ बूथ की टोली घर-घर जाकर इस कार्य को कर रही है। इसके माध्यम से हर नागरिक तक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के साथ-साथ हर मतदाता की बात को सुनकर उसके बारे मे व्यक्तिगत जानकारी भी एकत्रित की जा रही हैं।
इस कार्य को और अधिक गति देने के लिए शहर भाजपा की ओर से सांसद, विधायक, बोर्डो व निगमों के अध्यक्षों, पार्षद, पार्टी के जिला पदाधिकारी, मोर्चाे अध्यक्षों जो की जयपुर शहर मे 111 है, उन्हें 90 वार्डो पर 5 से 10 बूथों पर इस कार्य को करने के लिए पालक के रूप मे लगया गया। जो कि पिछले एक सप्ताह से अपने बूथों पर जाकर बूथ टोलियों के साथ कार्य कर रहें है।
पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री सतीश ने आज इन बूथ पालकों की व मण्डल अध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक लेकर विस्तारक योजना की समीक्षा की व इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए पालकों को कई नवाचारो के बारे में बताया की केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थीयों की संख्या बहुत बड़ी है। हमे विस्तारक योजना मे उनके बारे मे भी जानकारी लेकर उन तक पहुचंना चाहिए व बूथ विस्तारक योजना के दौरान बूथ कमेटी पूर्ण रूप से गठित होकर पेज प्रमुख तक तय करना चाहिए ओर यह कार्य पेज प्रमुख के माध्यम से किया जाना चाहिए। पार्टी के मिस्स काॅल के माध्यम से पहले जो सदस्य बने है, उनको भी सम्पर्क करने की आवश्यकता है उनका पुरा डाटा वार्ड के अनुसार उपलब्ध करवा दिया गया है व नये सदस्य भी इस अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा बनाने का प्रयास करना चाहिए। अभी बहुत बड़ी संख्या मे मतदाता सूची मे नवमतदाता जुड़े है। हमें नव मतदाताओं को भी सूचीबद्ध करना चाहिए व इस अभियान के तुरन्त बाद पेज प्रमुख सम्मेलन व नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाने चाहिए। सतीश जी ने सभी पालकों से इस अभियान के दौरान उन्हें जो नए अनुभव सामने आए उनके बारे मे जानकारी ली