जयपुर। नोटबंदी के विरोध में जयपुर शहर कांग्रेस शनिवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर धरना-प्रदर्शन करेगी। दोपहर 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से रैली के रुप में मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। पीसीसी चीफ सचिन पायलट, शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास और देहात अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में धरने-प्रदर्शन और रैली का आयोजन होगा। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को यहां जयपुर शहर व जयपुर देहात की बैठक हुई। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में व्यापार चौपट हो गया है। बेकारी फैल गई। फैक्ट्रीयां बंद हो गई हैं। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग परेशान हैं। बैंकों में आज भी लम्बी-लम्बी कतारें लगी हैं, रूपये विड्राल करने की लिमिट 50 दिन बाद भी बढ़ाई नहीं गई है, सभी एटीएम खाली पड़े हैं, बैंकों में नोटों की भारी किल्लत है। लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है लेकिन जनता की सुनने वाला और समाधान करने वाला कोई नहीं हैं। खाचरियावास ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आहवान पर राजस्थान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल और जिलाधीश को ज्ञापन देकर जनता को आधी कीमत पर राशन देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, बैंकों में जमा रूपये का 18 प्रतिषत ब्याज देने, बैंकों में रूपये की लिमिट खत्म करने, बैंकों की कतार में मौत का शिकार लोगों को मुआवजा देने, व्यापारियों को इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने, किसानों के ऋण माफ करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में एआईसीसी के को-ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र सिंह नरवाल, कांग्रेस नेता डॉ. महेश जोशी, बृजकिशोर शर्मा, अमीन कागजी, संजय बाफ ना, पं. सुरेश मिश्रा, ज्योति खण्डेलवाल, गंगा देवी, जिला प्रभारी-रीटा चैधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY