भारत में आतंकी गतिविधियों में दोषी माना, सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा
जयपुर। जयपुर की एक अदालत ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े आठ सदस्यों को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने और आतंकी योजनाएं के षड्यंत्र में दोषी करार दिया है। इन सभी को भारत में आतंकी घटनाओं का षड्यंत्र रचने, विधि विरुदध क्रियाकलाप अधिनियम की धाराओं, आतंकी योजनाओं के लिए फंड एकत्र करने और आतंक फैलाने की साजिश का दोषी माना है। आरोपी आठ आरोपियों में से तीन पाकिस्तानी नागरिक भी है। इन सभी को सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा। पांच साल से उम्रकैद की सजा इन्हें हो सकती है।
दोषी कराए दिए जाने पर अपर जिला व सत्र न्यायालय क्रम सत्रह जयपुर महानगर के जज पवन गर्ग ने उन्हें जेल भेज दिया। सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को जेल ले जाया गया। एटीएस राजस्थान को राजस्थान में लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के सक्रिय होने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी। इस पर एटीएस ने कार्रवाई करते हुए तीन पाकिस्तानी नागरिक और पांच लश्कर के सदस्यों को धरा गया। इनके पास सामरिक महत्व की सूचनाएँ, पैसे और आतंकी गतिविििधयों से जुÞÞड़े दस्तावेज प्राप्त किए। सभी आरोपी राजस्थान में लश्कर ए तैयबा की स्लीपर सेल बनाने में लगे हुए थे। वे आतंकी गतिविधियों के लिए फंड एकत्र करते थे।