Jaipur desk will provide electricity at normal rate for collective decoration.

जयपुर। जयपुर डिस्काम ने गुलाबी नगरी में दीपावली के पर्व पर सामूहिक सजावट के लिए गैर घरेलू श्रेणी की प्रचलित सामान्य दर पर बिजली देने का निर्णय किया है। डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक आर. जी. गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर में दीपावली के पर्व पर बाजारों एवं सार्वजनिक भवनों पर व्यापार मण्डलों एवं नगर निगम द्वारा की जाने वाली सामूहिक बिजली की सजावट पर सामान्य दर पर बिजली दी जायेगी।

LEAVE A REPLY