जयपुर। जयपुर डायलाॅग्स का शुभारम्भ शनिवार वल्र्ड टेªड पार्क, जयपुर को होगा। तीन दिवसीय जयपुर डायलाॅग्स कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9.30 बजे सरस्वती वन्दना के साथ किया जायेगा। जयपुर डायलाॅग्स फोरम के मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि जयपुर डायलाॅग्स कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘‘भारत की एकता एवं विभाजन के तत्व’’ रखा गया है। जयपुर डायलाॅग्स के पहले दिन दो सत्रों में धर्म और राष्ट्रीयता विषयों पर चर्चा होगी। जयपुर डायलाॅग्स में देश-विदेश की जान-मानी हस्तियाँ व विद्वतजन अपने विचार रखेगे।
जयपुर डायलाॅग्स फोरम के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि शनिवार प्रथम सत्र में डेविड फ्राले आयुर्वेद ज्योतिष व योग में वैदिक विद्वान और विशेषज्ञ, सोनल मानसिंह सांस्कृतिक विदूषी व पद्म विभूषण, नरेन्द्र कोहली महासमर के लेखक (नए हिन्दी युग को परिभाषित करने वाले), आरिफ मोहम्मद खान पूर्व केन्द्रीय मंत्री व इस्लामिक विद्वान, संजय दीक्षित आईएएस व लेखक, धर्म विषय पर चर्चा करेंगे। जयपुर डायलाॅग्स फोरम के सचिव पंकज जोशी ने ने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय सत्र में शेखर गुप्ता मुख्य संपादक प्रिंट भारत व पूर्व सम्पादक-इन-चीफ इंडियन एक्सप्रेस, आलोक मेहता सम्पादक आउटलुक, सुशील पण्डित कश्मीर एक्टिविस्ट, संदीप बालकृष्ण, राघव अवस्थी वकील और एक्टिविस्ट, राष्ट्रीयता विषय पर चर्चा करेंगे।
जयपुर डायलाॅग्स फोरम के सीओओ प्रकाश टेकवानी ने बताया कि कार्यक्रम के उपरान्त में आई.ए.एस. एवं लेखक संजय दीक्षित की पुस्तक कृष्णा गोपेश्वर प्री-बुक लांच की जायेगी। कृष्णा गोपेश्वर प्री-बुक की लांचिंग डेविड फ्राल, संदीप बालकृष्ण, संजय दीक्षित द्वारा की जायेगी। जयपुर डायलाॅग्स फोरम के संयुक्त सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में आयोजित हुई इंटर काॅलेज डिबेट ‘‘भारत की एकता एवं विभाजन के तत्व’’ में पुरस्कृत विजेता छात्र-छात्राओं को जयपुर डायलाॅग्स में आने वाले विख्यात वक्ताओं एवं हस्तियों के साथ अकादमिक सहायक के रूप में काम करने का अनूठा अवसर मिलेगा।