jayapur diskom

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ। डिस्कॉम में टेक्निकल डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने वाले सुनील मेहता के स्थान पर नवीन अरोड़ा को लगाया है। नवीन जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल पद पर है।

इसी तरह जयपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता जयपुर वृत्त आर.एन.कुमावत को एपीओ कर दिया है। दौसा के एसई डीके शर्मा व करौली के एसई एलके विजयवर्गीय को भी एपीओ कर दिया है। उनके पद पर एक्सईएन बी.एल. जाट को लगाया है। विनय शर्मा को एक्सईएन डीडी वन के पद पर लगाया है।

एसई बी.एस.मीना को एसई करौली में, जीएस पाठक को एसई दौसा में लगाया है। इसके अलावा कुछ अन्य अभियंताओं व अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। कुछ सालों से जमे अभियंता को इधर-उधर किया गया है, वहीं आगे भी फेरबदल की संभावना है। जयपुर डिस्कॉम में हाल ही नियुक्त एमडी आर.जी.गुप्ता के निर्देश पर यह बड़ा फेरबदल हुआ है।

discom-

discom

LEAVE A REPLY