जयपुर। जिला स्तरीय निष्पादक समिति की गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले के आदर्श विद्यालयों सहित समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूबक्र ने गोविन्दगढ़, पावटा एवं फागी ब्लॉक में मिड-डे मील की फीडिंग से संबंधित कार्य में कम प्रगति को गंभीरता से लेते हुए सभी ब्लॉक्स में मिड-डे मील के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मिड-डे मील के तहत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए एफसीआई के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने ब्लॉक में होने वाली बैठकों के कार्यक्रम के बारे में जिला स्तर पर अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराए ताकि जिला स्तरीय अधिकारी उनका निरीक्षण कर सके। बैठक में जिले के आदर्श विद्यालयों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत खेल मैदानों के विकास कार्यों के बारे में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जहां भी कार्य स्वीकृत हुए है उनका निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जेईएन के कार्यों की मॉनिटरिंग करने और इसके बारे में भी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि जिले के सभी स्कूलों में जन सहयोग से राशि प्राप्त करने के लिए अक्षय पेटिका रख दी गई है। अक्षय पेटिका के जरिए प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के तहत गत 5 अगस्त को लांच किए गए पोर्टल के माध्यम से इच्छूक दानदाता आॅनलाईन योगदान कर सकते हैं और विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के सृजन के संबंध में प्रस्ताव भी दे सकते हैं। आदर्श विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब जिले के 532 आदर्श विद्यालयों में से 346 में लैब की स्थापना हो चुकी है। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बताया गया कि जन सहयोग से 75 हजार की राशि आईसीटी लैब की स्थापना के लिए जुटाने पर 2.25 लाख रुपए की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा उन्हीं विद्यालयों को मिलेगी जो क्लिक योजना को लागू करेंगे। इस प्रकार 3 लाख रूपए में वंचित आदर्श विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित की जा सकती है। बैठक में जिले के विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, परीक्षा परिणाम में बढ़ोतरी, आदर्श विद्यालयों के विद्युतीकरण, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं नरेगा के अतिरिक्त सांसद-विधायक कोष, मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना व सामुदायिक सहभागिता योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत विद्यालयों के भौतिक विकास के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में जिला रसद अधिकारी श्री प्रवीण अग्रवाल, एसीपी श्री महेश गुप्ता के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक के अलावा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान व शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY