जयपुर। राजधानी जयपुर में इन्द्रदेव मेहरबान दिखे। सुबह पांच बजे जयपुर में तेज बारिश का दौर शुरु हुआ, जो पूरे शहर में फैल गया। तेज बौछारों से पानी सड़कों पर बह निकला। नाले व नालियां भी लबालब हो गई और सड़कों पर पानी बहने लगा। यहीं नहीं निचले इलाकों में पानी भरने से कई मकान जलमग्न हो गए। सुबह पांच बजे से तेज मेघ गर्जनाओं के साथ जयपुर में बारिश हुई। शहर ही नहीं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में खूब बरसात हुई। बारिश से मकानों के नालों में भी पानी समा नहीं रहा था। मौसम विभाग जयपुर के सांगानेर केन्द्र में 54 मिलीमीटर यानि दो इंच बारिश दर्ज हुई है।
जयपुर के रामगढ़, तालकटोरा, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, छोटी-बड़ी चौपड़, सांगानेर, नाहरी का नाका आदि क्षेत्रों में सड़कें पानी से लबालब हो गई। चौपड़ों पर पानी भरने से दुकानों में पानी भर गया। शास्त्री नगर व जवाहर नगर की कच्ची बस्तियों में पानी से कई मकानों में पानी आ गया। मिट्टी में कटाव से सड़कें धंस गई। करतापुरा नाले में किशोरी लाल मीणा नाम के युवक नाले में बहते बहते बच गया। नाले की रपट पर मोटर साइकिल स्लिप होने से गाड़ी गिर पड़ी और तेज बहाव के साथ युवक भी मोटर साइकिल के साथ नाले की तरफ बहने लगा, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़ लिया और पानी से बाहर निकाला।
गनीमत रही कि नाले के ऊपर हाल ही लोहे की रैलिंग लगाई थी, नहीं तो मोटर साइकिल सहित युवक नाले में बह सकता था। पिछले साल भी एक कार नाले में बह गई थी, जिससे आयुष गर्ग की लाश तीन दिन बाद मिली थी। तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से सड़कों पर पानी भरा मिला। नालों की सफाई नहीं होने से गंदगी सड़कों पर बहकर आ गई। हालांकि तेज बारिश को देखते हुए मेयर अशोक लाहोटी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।