Jaipur Holi Festival
Jaipur Holi Festival

जयपुर. जयपुर में रंगों के इस पर्व के अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग ने 2 मार्च को रेलवे स्टेशन के पास होटल खासा कोठी परिसर मे पूरे जोशो के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य सचिव, पर्यटन, डॉ सुबोध अग्रवाल और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Jaipur Holi Festival

इस आयोजन में विदेशी और भारतीय पर्यटक अपने परिवारों के साथ रंगोत्सव का आनन्त तो लिया ही साथ ही साथ पर्यटन विभाग ने लोक कलाकारों के चिताकर्षक प्रदर्शन का आयोजन भी रखा था जिसमें लोक कलाकार कच्ची घोड़ी, गेर, कालबेलिया, चकरी, बहरूपिया, बैगपाइपर, कठपुतली प्रदर्शन के साथ ही लंगा मांगणियार कलाकारों के गायन, मयूर नृत्य, शहनाई और ग्रामीण भवई जैसे मनमोहक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।

साथ साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन जैसे मटका दौड़, ‘‘बेस्ट कलरफुल फाॅरनर मेल, फीमेल एण्ड चाइल्ड‘‘ जैसे आकर्षक आयोजन भी किये गये।

LEAVE A REPLY