Jaipur, Honey Trap, Priya Seth, daughter, professor, trapped, jail
Jaipur, Honey Trap, Priya Seth, daughter, professor, trapped, jail

जयपुर। हनी ट्रेप में फांसकर जयपुर के बिजनेस मैन दुष्यंत शर्मा की जान लेने वाली प्रिया सेठ और उसके साथी आदतन अपराध के आदी है। दर्जनों आपराधिक वारदातों को वे अंजाम दे चुके हैं। प्रिया सेठ पीटा एक्ट, हनी ट्रेप में फांस पैसे ऐंठने और लूट के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। जेल जाने के बाद वह सुधरी नहीं, बल्कि अपराध जगत में घुसती ही रही। ठाट-बाट की जीवन शैली के फेर में ना केवल अपराध करती रही, बल्कि कई मासूम और बेगुनाह लोगों को फंसाकर उन्हें बर्बाद तक कर दिया। अब तो अपनी ऐय्याशी के लिए उसने सारी हदें पार करते हुए दुष्यंत शर्मा का अपहरण कर लिया, बल्कि उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद भी उस पर कोई शिकन नहीं दिखी और दूसरे लोगों को भी ठगने में लगी रही। अगर समय रहते पुलिस उसे व उसके साथी लक्ष्य व दीक्षांत को पकड़ नहीं पाती तो वह एक अन्य को भी लूट चुकी होती और फरार भी हो जाती। हत्या के बाद प्रिया सेठ का नाम लेडी डॉन के तौर पर जाने जाना लगा है। पुलिस के मुताबिक, प्रिया सेठ को लग्जरी जीवन जीने का शौक रहा है। वह महंगी शराब पीने की शौकीन है, साथ ही होटलों में खाना, डांस करना और घूमने-फिरने का शौक रहा है। खूबसूरत होने के कारण उसने अपनी अदाओं से लोगों को फंसा और उनके पैसे से अय्याशी की, साथ ही लूटने का काम भी किया। प्रिया का परिवार राजस्थान का है और उसके पिता प्रोफेसर है।

अच्छी पढ़ाई के लिए उसके पिता ने उसे जयपुर भेजा, जहां उसकी आदतें बिगड़ती गई और गलत संगत के चलते वह अपराध की दुनिया में जाती रही। गौरतलब है कि दस साल की फिरौती के लिए प्रिया सेठ और उसके दो साथियों ने दुष्यंत शर्मा को बंधक बनाया लिया। तीन लाख रुपए की फिरौती लेने के बाद भी उसकी हत्या कर दी और उसके शव को दिल्ली बायपास पर सराय बाबड़ी के पास एक सूटकेस में बंद करके फैंक दिया।

LEAVE A REPLY