-ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू में मिडियम कैटेगिरी में 9वीं रैंक मिली
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पिछले दिनों एक संस्था की ओर से किए गए सर्वे में दुनिया के टॉप-10 मिडिल कैटेगिरी के एयरपोर्ट की लिस्ट में जगह मिली है। इस लिस्ट में जयपुर को 9वां स्थान मिला है। ये सर्वे ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सीरियम ने किया है। जयपुर एयरपोर्ट के स्पॉक पर्सन अभिषेक ने बताया कि “ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022′ रिपोर्ट सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर “ऑन-टाइम अराइवल’ और “ऑन-टाइम डिपार्चर’ पर आधारित हैं। “ऑन-टाइम अराइवल’ से मतलब है कि जब कोई यात्री विमान अपने निर्धारित समय से 15 मिनट के अंदर बोर्डिंग गेट पर आता है और “ऑन-टाइम डिपार्चर’ का मतलब है जब कोई यात्री विमान अपने निर्धारित उड़ान भरने के समय के 15 मिनट के अंदर बोर्डिंग गेट से रवाना हो जाता है। रैंकिंग चार्ट में सीरियम ने पाया कि जयपुर हवाई अड्डे पर ऑन-टाइम डिपार्चर 86.17 फीसदी रहा। कंपनी की ओर से किए गए सर्वे में टॉप 20 में 18वें नंबर पर केरल के कोचिन एयरपोर्ट का नंबर है। यहां पूरे साल में 54,047 फ्लाइट्स का संचालन हुआ, जिसमें से करीब 95 फीसदी फ्लाइट्स पर के ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए यहां ऑन-टाइम डिपार्चर 82.98 फीसदी मिला है। वहीं बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में भारत का राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के टॉप-20 में से 11वें नंबर पर आया है। इस एयरपोर्ट से साल 2022 में डेढ़ लाख से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन हुआ। जयपुर एयरपोर्ट पर साल 2022 में 37 हजार 506 फ्लाइट्स का संचालन हुआ। यहां से नेशनल और इंटरनेशल 35 रूटों पर पिछले साल विमानों ने उड़ान भरी। वर्तमान स्थिति की बात करें तो जयपुर एयरपोर्ट से सप्ताह में 33 इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी जाती है। अभी एयर अरेबिया, एयर इंडिया, सलाम एयर, स्पाइस जेट और एयर एशिया की फ्लाइट्स जयपुर से शारजाह, दुबई, मस्कट और बैंकाक शहरों के लिए उड़ान भरते है। जयपुर से हर महीने औसतन 37 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल यात्रियों का भी मूवमेंट होता है।

LEAVE A REPLY