जयपुर। जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) इस बार सिक्यूरिटी को लेकर हाई-टेक रहेगा। इसके लिए आयोजकों ने गुलाबी नगर के स्टार्ट अप येप्पर (YEPPAR) को जोड़ा है। येप्पर टेक्नोलॉजी की मदद से आयोजकों को पल-पल की भीड़ की जानकारी पहुंचाता रहेगा। न केवल पूरे डिग्गी पैलेस में एक समय में कितने लोग हैं, बल्कि दरबार हॉल, बैठक आदि में कितनी उपस्थिति है, इसकी सटिक संख्या आयोजकों को रहेगी। येप्पर से जुड़े सालिक खान का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहली बार जेएलएफ में हो रहा है। आयोजन स्थल के मुख्य प्रवेश गेट पर सेंसर एक एप्प के माध्यम से आयोजकों को अंदर आने और बाहर जाने वालों की संख्या पहुंचाते रहेंगे। खास बात यह है कि यह एप्प रीयल टाइम डाटा उपलब्ध कराएगा। सालिक ने बताया कि मुख्य प्रवेश गेट के अलावा फ्रंट लॉन, दरबार हॉल, बैठक में भी यह सेंसर लगाने की योजना है। जेएलएफ के आयोजनकर्ता और टीमवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय के अनुसार साल दर साल साहित्य प्रेमियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इंतजाम सही और उचित दिशा में रहें। साथ ही, आ रहे लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए हमने येप्पर से हाथ मिलाया है।
3डी मॉडल
येप्पर ने आयोजनस्थल का 3डी और आपातस्थिति में निकलने के रास्तों का वीडियो भी बनाया है, जिसे प्रत्येक सेशन से पहले स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।