जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर अब बदमाशों की पनाहगाह साबित होने लगी है। तभी तो दो दिन में लगातार लूट की दो बड़ी वारदातों ने शहरवासियों को खौफजदा कर दिया है। गुरुवार की सुबह जहां आदर्श नगर के यूको बैंक में 15 लाख की लूट का मामला सामने आया था।
वहीं बदमाशों ने अगले ही दिन शुक्रवार को मानसोरवर स्थित गोल्ड लोन कंपनी मुथुट फायनेंस के ऑफिस पर डाका डाल दिया। लूटेरों ने यहां से 9 करोड़ रुपए कीमत का 31 किलो सोना लूट लिया तो करीब 4 लाख के जेवर ले भागे।
-जोड़े जा रहे घटनाओं के तार
शहर में हुई लूट की दो वारदातों को लेकर पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। बदमाशों की कद-काठी भाषा दोनों घटनाओं से मिलती-जुलती रही। जानकारी में सामने आया कि लूटेरे बिहारी भाषा बोल रहे थे। ऐसे में पुलिस मान रही है कि दोनों ही वारदातों में एक ही गैंग का हाथ है। जो संभवत: यूपी और बिहार से जुड़ी हो सकती है। इस गैंग से जुड़े शहर में वारदात दो से तीन वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। यूको बैंक की लूट में लूटेरों ने अपना पिस्तौल छोड़ा तो मुथूट फायनेंस की शाखा में लूटेरो ने अपना दस्ताना छोड़ दिया। दोनों ही वारदातों को अंजाम देने में बाइक का इस्तेमाल किया गया। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
-दिखाई पिस्तौल तो सहम गई टीना
मुथूट फायनेंस कंपनी की कर्मचारी टीना शर्मा इन दिनों गर्भवती है। टीना ने वाकया बयां किया तो रो पड़ी। उसने बताया कि वो अपनी सीट पर बैठकर काम निपटा रही थी। इसी दौरान लूटेरा आया उस पर पिस्तौल तानकर बोला कि उधर कोने में बैठ जा। कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट कर डाली तो सभी सहम गए। एकाएक किसी की हिम्मत भी नहीं पड़ी। बाद में मैनेजर को याद आया कि बाथरुम में इमरजेंसी अलार्म का बटन है। मैनेजर बहाना बनाकर बाथरुम में चले गया और धक्का मारकर दरवाजा बंद कर लिया। साथ ही इमरजेंसी अलार्म का बटन दबा दिया। अलार्म बजने के साथ ही लूटेरे मौके से भाग निकले।