– केन्द्रीय युवा व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया जयपुर महाखेल का शुभारंभ
जयपुर। जयपुर में जयपुर महाखेल 2018 का आयोजन आज से शुरु हो रहा है। रविवार दोपहर बारह बजे केन्द्रीय युवा व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर महाखेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आमेर के नवलखा स्टेडियम में वॉलीबॉल और खो-खो के मैच देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। समारोह में जयपुर ग्रामीण और शहर के भाजपा नेता, विधायक भी मौजूद रहे। 4 से 18 फरवरी तक जयपुर ग्रामीण की आठ विधानसभा क्षेत्रों में ये आयोजन होंगे। जयपुर महाखेल के तहत एक सौ दो खेल मैदानों पर वॉलीबॉल और खो-खो के मैच होंगे। इसमें हजारों युवक हिस्सा लेंगे। हर पंचायत व गांव की टीमें इसमें हिस्सा ले रही है।
खिलाडिय़ों में तो जोश है, साथ ही दर्शकों में भी मैचों को लेकर काफी उत्साह है। मैच जीतने के लिए हर टीम कई महीनों से तैयारियों में लगी हुई है। केन्द्रीय युवा व खेल मंत्री राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में युवाओं में खेलों के प्रति रुचि को देखते हुए एक सौ दो खेल मैदान तैयार करवाएं हैं। खेलों से संबंधित सामग्री दी गई है। साथ ही सेना भर्ती रैली शुरु करके यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोले है। रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।