saangaaner

जयपुर। जयपुर नगर निगम का सालाना बजट गुरुवार को मेयर अशोक लाहोटी ने पेश किया। कांग्रेस के हंगामे के बीच मेयर लाहोटी ने 1,716 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। बजट पेश करते ही कांग्रेस पार्षदों ने जबरदस्त हंगामा किया। शुरु से लेकर अंत कांग्रेस पार्षद हंगामा और हल्ला करते रहे और अपने-अपने मुद्दे उठाकर भाजपा बोर्ड पर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के प्रति दोयम व्यवहार रखने का आरोप लगाते हुए कोसते रहे। हंगामे के बीच मेयर अशोक लाहोटी ने पिछले साल के मुकाबले 363 करोड़ रुपए से अधिक का करीब1 हजार 716 करोड़ रुपए का शहरी सरकार का बजट पेश किया। दो साल में ही जयपुर नगर निगम के बजट में 500 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। दो महीने पहले निर्मल नाहटा को हटाकर अशोक लाहोटी को मेयर बनाया है। अपने पहले बजट में लाहोटी ने सड़क व नालियों के रखरखाव पर 90 करोड़, नई सड़कों पर 110 करोड़ का प्रावधान किया है, हालांकि बजट में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर केवल 20 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान ही किया गया है, जो ऊंट के मुंह में जीरे जैसा है। उद्यान निर्माण में 30 करोड़, शौचालय निर्माण में 5 करोड़ 50 लाख रुपए, श्मशान व कब्रिस्तान पर 10 करोड़ तथा पौधारोपण पर 6 करोड़, सीवरेज लाइन के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।
– इसलिए घटाया स्मार्ट सिटी बजट
जयपुर नगर निगम के बजट में इस बार स्मार्ट सिटी बजट में काफी कटौती की गई है। पिछले वर्ष बजट में स्माटज़् सिटी प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ रूपए का प्रावधान था, लेकिन मात्र डेढ़ करोड़ रुपए खर्च पाया नगर निगम। इस वजह से इस प्रोजेक्ट में काफी कमी की गई है। इस साल बजट में 20 करोड़ रूपए रखे गए हैं।
– यह भी की घोषणाएं
-शहर में खाली पड़े भूखंडों में कचरा डालने पर रोक
-यदि किसी भूखंड में कचरा डाला तो भूखंड मालिक पर 5 हजार रूपए का जुर्माना
-सफ ाई नहीं करवाई तो निगम प्लॉट को अपने कब्जे में लेकर निगम संपत्ति का बोर्ड लगाएगा।
-हर वार्ड में 24 घंटे कचरा उठाने की व्यवस्था।
– प्रत्येक पार्षद के अंडर में एक जेसीबी, एक डंपर और दो ट्रेक्टर होंगे।
-नगरीय विकास कर की वसूली पर जोर रहेगा ।

LEAVE A REPLY