जयपुर। जयपुर का नगर निगम टैक्स के नाम पर जनता में दहशत फैला रहा है जिससे त्रस्त और आतंकित जनता के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और विकास की अनदेखी को मुद्दा नहीं बनाये और उनकी काली कमाई पर से निगाहे हटा लें।
इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के महामंत्री एडवोकेट कपिल ने अपनी पार्टी की मुहिम ’’विकास नहीं तो टैक्स नहीं’’ की घोषणा करते हुए कहा कि वेलफेयर के नाम पर सिर्फ वैध और अवैध वसूलियां हो रही हैं और जनता इस चौथ वसूली को
क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी। एडवोकेट कपिल और पार्टी के अन्य पदाधिकारी यहाँ
एक प्रेस कांफ्रंेस को सम्बोधित कर रहे थे। कपिल ने बताया कि पूरे शहर में निगम और जेडीए के गिरोह की टोलियां शहर में अवैध निर्माण करवाती घूमती हैं और लोगों का ध्यान हटाने के नाम पर टैक्स के नाम से आतंकित करतीं हैं। उन्होंने कहा कि वैलफेयर के लिए वसूला जाने वाला टैक्स गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले समाज के
विद्यालय को कुर्क करता है और बड़ी-बड़ी ख़बरें छपवाता है। क्या मंडी खटीकान और पहाड़ गंज जैसी गरीब और कमजोर बस्तियों में चल रहे स्कूल का ही टैक्स बाकी था? महापौर ने खण्डेलवाल स्कूल पर ताला लगवाया है
क्या वो अपनेे समाज के स्कूल पर ताला लगवाने की सोच सकते हैं? एडवोकेट कपिल ने तुरन्त खण्डेलवाल समाज के स्कूल की सील को खोलने की मांग की है। जहाँ देश के प्रधानमंत्री ’’एक देश एक टैक्स’’ की बात कर रहे हैं, वहीं राजस्थान में जनता को टैक्स के जाल में उलझाया जा रहा है। जी एस.टी. लगाने वाली पार्टी और चुनाव में
हाउस टैक्स खत्म करने का वादा करने वाली पार्टी, अब यू डी. टैक्स नगरीय विकास कर के नाम पर राज्य के दस लाख कुर्क करने की योजना बना कर लोगों को भयभीत कर रही है। यदि सरकार खंडेलवाल स्कूल को सीलमुक्त नहीं करेगी तो पार्टी के कार्यकर्ता निगम के कार्यालय के ताला जड़ सकते हैं। विकास नहीं तो टैक्स नहीं के प्रश्न पर पार्टी प्रदर्शन करने से लेकर, न्यायालय के दरवाजे तक खटखटाने से नहीं चूकेगी और जल्दी ही हाई कोर्ट में एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन
फाइल करेगी।