जयपुर। राजधानी जयपुर के नजदीक आलीसर गांव में एक युवक की गुमशुदगी का राज खुल गया है। गांव में ही उसके एक दोस्त ने काम के बहाने खेत पर बुलाया और फिर उसकी हत्या करके खेत में ही गाड डाला। पुलिस ने दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने साथी राजेन्द्र शर्मा की हत्या करना कबूल लिया है। हत्या क्यों की, पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है, हालांकि हत्या के पीछे प्रेस प्रसंग के चलते रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपी सीताराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।

सीताराम ने पुलिस को बताया कि उसने राजेंद्र को चारा भरने के बहाने खेत पर बुलाया था। काम के दौरान मौका पाकर उसके सिर पर सरिए से वार किया। तब तक उसके सिर पर सरिया मारता रहा, जब तक वह मर नहीं गया। गोविन्दगढ़ थानाधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि तारामणि शर्मा ने बेटे राजेंद्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उसने सीताराम के साथ राजेन्द्र को देखे जाने का बयान दिया था। लेकिन सीताराम उसकी गुमशुदगी के दिन से परिजनों के साथ रहा, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ।

परिजनों के सीताराम पर शक जाहिर करने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। उसने राजेंद्र की हत्या की बात स्वीकारते हुए उसके शव को खेत में गढ़ा होना बताया। उसकी निशानदेही से खेत से लाश निकाली गई। बेटे की लाश देख उसके पिता, मां व भाई-बहन रोने लगे। गांव में भी हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा है।

LEAVE A REPLY