जयपुर। पिछले 36 वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद जयपुर निवासी गजानंद शर्मा की रिहाई की मांग को लेकर धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि कैंडल मार्च में शर्मा की पत्नी मखनी देवी ने शर्मा को रिहा करने की मांग को लेकर जोश से हिस्सा लिया। उनके साथ उनके दोनों पुत्र व परिजन भी मार्च में शामिल हुए।
सामाजिक कार्यकर्ता भवानी शंकर शर्मा ने इस अवसर पर सरकार से मांग की है कि सरकार गजानंद शर्मा के रिहाई के प्रयास करे और उन्हें जयपुर लेकर आए। शाम 7 बजे ताड़केश्वर मंदिर से शुरू हुए मार्च में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद और गजानंद शर्मा को वापस लाओ के नारे लगाते हुए रोजगारेश्वर मंदिर तक आए।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री सुभाष शर्मा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दातार सिंह गुढ़ा, प्रदेश महामंत्री प्रवीण बागावास, पाराशर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव पराशर, हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के घनश्याम सैन व संदीप शर्मा, सचिन राय दाधीच, मोहित शर्मा, भारतीय युवा शक्ति संघ के शहर अध्यक्ष सुंदर कश्यप, महामंत्री हितेश मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा, ओपी शर्मा, प्रेम प्रजापति, राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की टिक्कीवाल, चांदपोल भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गुर्जर, हरिमोहन शर्मा, संजीव राजपूत, मनीष मीणा, रोहिताश योगी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।