जयपुर। जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई हिंसा और उपद्रव के दौरान पुलिस गोली लगने से घायल हुए आदिल के मामले में नया मोड सामने आया है। आदिल के परिजनों ने इस मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमार्टम और शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस और समाज के लोग बैठकें कर रहे हैं। गोली लगने से मरे आदिल के चाचा इशाक का आरोप है कि वह तो अपने दोस्त की शादी के बाद दावत के लिए गजरा लेने गया था। उपद्रव से दूर रामगंज बाजार में था। कैसे उसे गोली लग गई। उनका यह भी कहना था कि शुक्रवार देर रात परिचित का फोन आया था कि आदिल चार दरवाजे में दरगाह के पास बेहोश पड़ा है। उसके शरीर से खून बह रहा है। वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। इशाक का कहना है कि जब गोली रामगंज बाजार में लगी तो वह कैसे चार दरवाजे में पहुंच गया। वहां लोगों ने बताया कि कुछ लोग उसे लेकर आए थे और दरगाह पर छोड़ गए। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही दोषी लोगों पर मामला दर्ज कर आदिल के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक वे शव नहीं लेंगे और ना ही पोस्टमार्टम करवाएंगे।

चार बहनों में सबसे छोटा
आदिल की मौत की सुनकर उसके परिवार और परिचितों में कोहराम मच गया। माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह चार बहनों में इकलौता भाई था और सबसे छोटा था। आदिल की मौत की सुनकर बहनों और माता-पिता व दूसरे परिजनों की रुलाई नहीं रुक रही है।

LEAVE A REPLY