– जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
जयपुर। जयपुर के डिग्गी पैलेस में गुरुवार से पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की शुरुआत हुई। जेएलएफ के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा, कि राज्य सरकार जयपुर को एक नए कल्चरल एक्सपीरियंस के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहती है। इसके लिए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानान्तर हमने फ ोटोग्राफ ी फेस्टिवल, थिएटर ऑफ वल्र्ड और जोगी आर्ट के प्रदर्शन के साथ-साथ ऑटो रिक्शा, रेलवे स्टेशनों और जूलोजिकल पार्क आदि जगहों पर युवाओं द्वारा चित्रकारी करवाने जैसे कई अभिनव प्रयास शुरू किए हैं। जयपुर के कला उत्सवों के साथ-साथ उदयपुर का वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल और पुष्कर का सेक्रेड म्यूजिक फेस्टिवल जैसे आयोजन राजस्थान को साहित्य-कला जगत की बदलती दुनिया के चेहरे के रूप में पेश कर रहे हैं। हमें भी ऐसे आयोजनों और आने वाले अतिथियों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। लिटरेचर फेस्टिवल के कारण जयपुर एक सुन्दर शहर के रूप में निखर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी साहित्यप्रेमी जयपुर की सुन्दरता की प्रशंसा कर रहे हैं जो हमारे लिए सुखद और प्रेरणादायी है। बीते दस वर्षों के दौरान यह साहित्योत्सव दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया है। कई देशों और शहरों में इसके देखा-देखी कई साहित्य सम्मेलन शुरू हुए हैं और इससे भी राजस्थान की साख बढ़ी है। हम राजस्थान में खुशहाली का इंडेक्स बढ़ाने के लिए भी जिलों में खिलौना बैंक, कपड़ा बैंक और मोबाइल लाइब्रेरी जैसे नवाचार कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध गीतकार गुलजार और अमरीका की जानी-मानी साहित्यकार सुश्री एन्न वाल्डमैन ने जयपुर शहर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की खूबसूरती को सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन दबी हुई जुबानों और असहमति के स्वरों को मंच देते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आमजन को अंधेरे के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।

LEAVE A REPLY