जयपुर।
कैंसर रोग के प्रति जागरूकता लाने, कैंसर का उपचार संभव है यह संदेष देने और इस रोग से जुडी भं्रातियों को दूर करने के लिए 24 फरवरी को कैंसर जागरूकता रैली (कैंसर अवेयरनेस वॉकेथॉन-2018) का आयोजन किया जा रहा है। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सोनल माहेष्वरी चैरिटबेल टस्ट और चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में रैली का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में अपनी तर्ज पर पहली बार होने वाली इस कैंसर जागरूकता रैली में षहर के विभिन्न षिक्षण संस्थान, संगठन, समुदाय, संस्थानों और कैंसर सरवाइर्स सहित करीब 10 हजार लोग कैंसर जागरूकता के लिए मिलकर कदम बढाएंगे। यह जानकारी कार्यक्रम की प्रेसवार्ता के दौरान बुधवार को कैंसर केयर अध्यक्ष अनिला कोठारी ने दी गई ।  इस दोरान कैंसर जागरूक पर पोस्टर जारी किया गया।
यह वॉकेथॉन दो अलग-अलग स्थलों से रवाना होकर यूनियन फुटबॉल ग्राउंड पर सम्पंन होगी। प्रथम स्थल चिकित्सालय परिसर से कैंसर विजेता (सरवाइवर्स) की रैली और द्वितीय स्थल सिटी पैलेस से आमजन की रैली रामनिवास बाग स्थित यूनियन फुटबॉल ग्राउंड पर सम्पन्न होगी। कैंसर केयर अध्यक्ष अनिला कोठारी ने बताया कि कैंसर जैसी बीमारी आज बहुत तेजी से फैल रही हैं। ऐसे में इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और बीमारी से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान की भूमिका अहम है। सोनल माहेष्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोकुल माहेष्वरी ने बताया कैंसर जागरूकता की आवष्यकता को देखते हुए इस जागरूकता मुहिम को निरंतर जारी रखा जाएगा। रैली को फ्लैग ऑफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी, उच्च षिक्षा मंत्री किरण माहेष्वरी और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड करेंगे।

हर साल देष में सात लाख नए कैंसर रोगी
कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ निधि पाटनी ने बताया जागरूकता की कमी के कारण आमजन की जीवनषैली और खान-पान में परिवर्तन आ गया है। नेषनल इंस्टीटृयूट ऑफ कैंसर प्रिवेंषन एंड रिसर्च (एनआईसीपीआर) के अनुसार के अनुसार देष में 25 लाख लोग कैंसर से पीडित हैं। जहां एक ओर हर साल कैंसर के सात लाख नए रोगी पता चल रहे हैं वहीं हर साल 5,56,400 मौते कैंसर से हो रही है। यह चिंताजनक स्थिति दर्षाती है कि यदि हम जागरूक हो तो लगभग 50 प्रतिषत कैंसर को बनने से रोका जा सकता है। षीघ्र निदान व पूर्ण उपचार से कैंसर रोगी रोगमुक्त होकर सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं।

सरवाइवर्स देंगे जागरूकता का संदेष
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सा निदेषक सेवानिवृत मेजर जनरल एससी पारीक ने बताया कि चिकित्सालय हर वर्ष फरवरी माह में कैंसर विजेता दिवस मनाता है। जिसमें कैंसर की जंग जीत चुके कैंसर विजेता (सरवाइवर्स) रैली में षामिल होकर आमजन को कैंसर जागरूकता और अपनी जीत का संदेष देते हैं। इस वर्ष करीब एक हजार से ज्यादा कैंसर सरवाइर्स की रैली को राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन षर्मा फ्लैग ऑफ करेंगी। चिकित्सा परिसर से यह रैली बस के जरिए यूनियन फूटबॉल ग्राउंड पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY