जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के शव का आज गुरुवार शाम को दाह संस्कार कर दिया गया। भारी-पुलिस बल और आला अफसरों की मौजूदगी में आनन्दपाल के शव का बीसवें दिन अंतिम संस्कार हुआ। बताया जाता है कि आनन्दपाल के शव को ले जाने से पहले पुलिस प्रशासन के अफसरों ने आनन्दपाल के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें मानवाधिकार आयोग के चौबीस घंटे में शव के अंतिम संस्कार के आदेश की प्रतियां दी और शव के दाह संस्कार के लिए समझाइश की। हालांकि परिजन सीबीआई जांच व दूसरी मांगों पर अड़े रहे। लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती और दाह संस्कार के अड़े रहते देख बाद में परिजन भी दाह संस्कार के लिए राजी हो गए।
इस दौरान पुलिस के सख्त रवैये को देखते हुए आनन्दपाल की बेटी योगिता सिंह ने राजपूत समाज की मदद मांगने के लिए एक ऑडियो भी जारी किया, जिसमें वह भावुक तौर पर अपील करती दिख रही है। ऑडियो में वह अपील कर रही है कि पुलिस-प्रशासन उसके पापा के शव को धोखे से लेकर जा रहे हैं। वह हमारी कुछ भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और ना ही मांगों को मांग रहे हैं। प्लीज हमारी मदद करें। करीब बीस सैकण्ड के इस ऑडियो में योगिता की आवाज में एक डर सा भी दिख रहा है। उधर, दाह संस्कार के दौरान गांव के ही लोग मौजूद रहे। मीडियाकर्मियों को भी वहां तक जाने नहीं दिया, जबकि दाह संस्कार के दौरान कफ्र्यू में ढील देने की बात कही गई थी पुलिस प्रशासन ने।