जयपुर। अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कुछ भी मुश्किल….जी हां हम बात कर रहे है हरियाणा से बहु बनकर जयपुर आई मोनिका की….जहां पर मोनिक ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया…..मोनिक ने 5895 मीटर वाले इस माउंटेन को केवल 22 घण्टे में फतह कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है…..साथ ही मोनिका ने देशवासियों को किलिमंजारो पर्वत से बेनर के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया…..मोनिक ने किलिमंजारो पर्वत पर राष्ट्रगान गाया।
मोनिक ने बताया कि ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है…..आपको बता दे कि मोनिका दूदू के भगवतसिंहपुरा गांव की निवासी है….वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिकस में स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुकी है….मोनिका 2 साल से ट्रेकिंग कर रहे ही है….वो 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वत को फतह करेगी….. इधर जयपुरवासियों ने मोनिका के रिकॉर्ड पर उन्हें बधाइ दी। मोनिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया। इस दौरान मोनिका ने उन सभी लोगों का धन्यवाद जताया जिन्होंने हौसला अफजाई की ओर आर्थिक मदद कर इस मुकाम तक पहुंचाया।