जयपुर। एक साल पहले खाटूश्याम जी सीकर में ब्याही गई जयपुर की एक बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले फंदे से झूलकर आत्महत्या करने की कह रहे हैं तो बेटी के माता-पिता व दूसरे परिजन इसे हत्या करना बता रहा है। दहेज के लिए बेटी की हत्या करने और उसे सुसाइड का रुप देने का आरोप लगाया है। जयपुर की इस बेटी का नाम है ज्योति शर्मा है, जो पिछले साल 28 फरवरी को खाटूश्यामजी निवासी गुलशन शर्मा के साथ उसकी शादी हुई थी। ज्योति के भाई ने खाटूश्याम जी थाने में पति, सास व दो ननदों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और सुसाइड करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
रींगस वृत्ताधिकारी मनस्वी चौधरी ने बताया कि भांकरोटा के गणपतपुरा निवासी ज्योति शर्मा उर्फ सारिका का विवाह खाटूश्यामजी निवासी गुलशन शर्मा के साथ पिछले साल हुआ था। शुक्रवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल से कब्जे में लिया। जहां परिजनों ने उसकी हत्या का अंदेशा जताया। मृतका के भाई मनोज कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि विवाह के बाद से ही पति, सास व ननदें दहेज की मांग करते थे। वे बीस लाख रुपए ससुराल वालों से लाने की कहते थे और उनसे मारपीट करते थे। इस बारे में कई बार बताया तो हमने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन वे नहीं मानें। 17 मई को भी ज्योति के साथ मारपीट की गई।
ज्योति ने अपनी मां को फोन करके इस बारे में बताया था। यह भी कहा था कि ससुराल वाले उससे मारपीट करते हैं। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उसे मार सकते हैं। कुछ घंटे बाद फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। पति गुलशन को फोन किया तो उसने बात नहीं कराई। बाद में ज्योति के फंदे से झूलकर मौत होने की सूचना दी गई। परिजनों का कहना है कि ज्योति सुसाइड नहीं कर सकती। उसके गले को दबाने के साक्ष्य है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।