Strategic game

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां स्थानीय कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी चिंताओं पर गौर करेगी। इन कपड़ा कारोबारियों के साथ जेटली की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जबकि गुजरात विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने जा रहे हैं। नोटबंदी की पहली सालगिरह के मौके पर आठ नवंबर को राहुल गांधी ने इन कारोबारियों के साथ अपना पूरा दिन यहां बिताया था और कपड़ा उद्योग के श्रमिकों की समस्याएं सुनी थी।

जेटली और कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों, दोनों तरफ से आज की बैठक को उत्साहजनक बताया गया। बैठक में सूरत कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की अनुपालन प्रक्रिया आसान बनाने की जरूरत पर बल दिया। वित्त मंत्री यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित ‘मन की बात-चाय के साथ’ कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। उन्होंने समय निकालकर कपड़ा व्यापारियों से मुलाकात की और जीएसटी पर उनकी शिकायतों को सुना। व्यापारियों का कहना है कि नयी कर प्रणाली से उनको परेशानी हो रही है। जेटली ने कहा, ‘‘सूरत का कपड़ा उद्योग सरकार की आर्थिक नीतियों के प्रति काफी उत्साहित है और जीएसटी का समर्थन करता है।’’

उन्होंने कहा कि यहां के उद्यमी बस यही चाहते हैं कि खासकर छोटी कपड़ा-इकाइयों के लिए कर प्रक्रिया और सरल होनी चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने उद्यमियों को दिल्ली आमंत्रित किया है ताकि वे वहां अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या उठा सके और उनका समाधान निकाला जा सके। जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि सूरत का कपड़ा उद्योग सरकार की आर्थिक नीतियों से बहुत ज्यादा उत्साहित है और जीएसटी का समर्थन करता है। यहां का यह उद्योग बहुत ही तरक्कीपसंद है तथा इसने दुनिया में खुद अपना नाम कमाया है।’’

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उद्यमी चाहते हैं कि खासकर छोटे कपड़ा उद्योगों के लिए जीएसटी की प्रक्रिया और सरल की जाए और उन पर अनुपालन करने में प्रक्रियाओं का बहुत ज्यादा बोझ न पड़े। मैंने उन्हें एक छोटे दल के साथ दिल्ली आने और अपनी बात संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया है। जीएसटी परिषद भी कोशिश कर रही है और हम भी अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे।’’ जेटली ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि ‘ऐतिहासिक कर सुधार’ के संबंध में उठाये गये मुद्दों को जीएसटी परिषद ने हल किया है। अन्य देशों ने जीएसटी संबंधी दिक्कतों को बहुत तेजी से दूर करने को लेकर भारत की सराहना की है।’’

सूरत कपड़ा उद्योग संगठन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने जेटली जी से कहा कि जीएसटी से सूरत का कपड़ा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हमने अपनी दिक्कतों को दूर करने का अनुरोध किया। हमने कहा कि हम जीएसटी चाहते हैं पर इसके नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं।’’ अग्रवाल ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने दिक्कतें दूर करने का आश्वासन दिया है और हममें से चार लोगों को सूरत की सांसद दर्शनबेन जारदोश के साथ दिल्ली आकर मिलने को कहा है।’’ उन्होंने बताया कि बैठक में करीब 300 कपड़ा कारोबारी तथा संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY