तिरुवनंतपुरम । केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में मारे गए आरएसएस कार्यकर्ता के परिजनों से रविवार को मुलाकात की, जिनकी कथित तौर पर केरल में माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी। जेटली हवाईअड्डे से ई.राजेश (34) के घर गए। राजेश की एक सप्ताह पहले हत्या कर दी गई थी। जेटली ने राजेश की पत्नी, उनके दो बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
केरल के एक दिवसीय दौरे पर आए जेटली का हवाईअड्डे पर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं ने स्वागत किया। इस बीच, माकपा ने रविवार को राज्यपाल पी. सदाशिवम के निवास स्थान राजभवन के समक्ष धरना प्रदशज़्न करते हुए जेटली से माकपा के उन कार्यकर्ताओं के परिवारों से भी मुलाकात करने की मांग की, जिनकी कथित तौर पर भाजपा व आरएसएस कार्यकतार्ओं द्वारा हत्या की गई है। माकपा के तिरुवनंतपुरम जिले के सचिव अनावूर नागप्पन ने मीडिया से कहा कि प्रदर्शन में राज्य में 1980 से मारे गए 21 माकपा कार्यकतार्ओं के परिजन भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, जेटली को अपने दौरे को सिर्फ आरएसएस कार्यकतार्ओं के घर तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए। यहां बैठे सभी लोगों ने अपने करीबी और प्रिय लोगों को भाजपा और आरएसएस कार्यकतार्ओं के हाथों खो दिया है।