Jal Jeevan Mission, 11 crore 86 lakh approved, Bansur,Colonel Rajyavardhan

– कर्नल राज्यवर्धन ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार
jaipur. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र की बानसूऱ विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11 करोड़ 85 लाख 51 हजार रूपये के कार्य स्वीकृत हुए है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों में नल से पेयजल पहुंचेगा।

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत किए जाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। बानसूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोहरी में 2 करोड़ 45 लाख 35 हजार, तुराणा में 1 करोड़ 16 लाख, अनतपुरा में 29 लाख 20 हजार, चूला में 1 करोड़ 3 लाख 86 हजार, मांडली में 22 लाख 38 हजार, ढाणी चैढाणियां में 52 लाख 75 हजार, माजरा रावत में 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार, लोयती में 68 लाख 38 हजार, बामणवास में 92.68 लाख, नांगल लाखा में 1 करोड़ 12 लाख 92 हजार एवं काली पहाड़ी में 2 करोड़ 35 लाख रूपये के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए है।

LEAVE A REPLY