Jalef's words of words, do not come, Prasoon-javed
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल में शुरु हुआ। शब्दों के इस साहित्य में देश-दुनिया की साढ़े तीन सौ से अधिक नामी-गिरामी लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, फिल्मी हस्तियां, राजनेता हिस्सा ले रहे हैं। आज शास्त्रीय गायन से शुरु हुए इस फेस्टिवल के प्रथम सत्र में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और फिल्म लेखक  जावेद अख्तर भी आने वाले थे, लेकिन करणी सेना के विरोध और चेतावनी के चलते नहीं आए और कार्यक्रम रद्द कर दिया है। करणी सेना ने दोनों के जयपुर में आने पर संजय लीला भंसाली जैसे हश्र करने की चेतावनी दे रखी है। जिसके चलते इन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
जेलेएफ में इन दोनों के नहीं आने से कार्यक्रम आयोजकों और पुलिस प्रशासन ने राहत ली है। उधर, पद्यावत फिल्म के विरोध-प्रदर्शनों की छाया जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर दिखाई दे रही है। करणी सेना की चेतावनी को देखते हुए जेलेएफ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दो आरएएसी कंपनी तैनात है और दर्जनों पुलिस अफसर लगाए गए हैं। डीसीपी साउथ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है।

LEAVE A REPLY