बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगांव इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकी की मदद करने के लिए जवानों पर पत्थर फैंके। पुलिस ने पत्थरबाजों पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें करीब 30 जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि छदूरा इलाके में स्थित एक घर में 2 आतंकी छिपे हैं। इस पर जवानों ने तड़के इलाके की घेराबंदी कर दी। सुरक्षाबलों से खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। करीब 11 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने मकान के जिस हिस्से में आतंकी छिपा था, उस हिस्से को उड़ा दिया। जिससे आतंकी मारा गया। मुठभेड़ के दौरान 3 स्थानीय नागरिकों की मौत भी हो गई है। इधर उप चुनाव प्रचार के दौरान सीएम महबूबा मुफ्ती के काफिले पर अचबाल अनंतनाग में पत्थर फैंके गए। इस मामले में सीएम मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए युवाओं के आतंक से जुडऩे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।