नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीमा पार से हुए हमले के बाद कुलगाम में आतंकियों ने एक कैश को लूट लिया। एकाएक हुए इस हमले में वैन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी व बैंककर्मियों को संभलने का मौका भी मिला। जिससे 5 पुलिसकर्मियों सहित 2 बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई। यह वैन जम्मू-कश्मीर बैंक से संबंद्ध थी। हमले के वक्त वैन में 50 लाख रुपए की राशि थी। जिसे आंतकी लूट कर ले गए। साथ ही आतंकी पुलिसकर्मियों की पांच एसएलआर राइफल्स भी साथ ले गए। इधर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ स्कूल व डिग्री कॉलेज के छात्रों की झड़प भी हो गई। छात्रों की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया तो स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों को अश्रुगैस का प्रयोग करना पड़ा। खबरें यह भी आई कि डिग्री कॉलेज की इमारत पर कुछ छात्रों ने आईएस का झंडा व आतंकी बुरहान वानी का पोस्टर भी लहराया। उधर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में गृह सचिव राजीव महर्षि, खुफिया ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन, रॉ प्रमुख अनिल धसमना, सीआरपीएफ प्रमुख राजीव भटनागर के साथ बैठक की। साथ ही छत्तीसगढ़ व जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा की।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY