Jammu Kashmir, Ladakh, Union Territory

नई दिल्ली, 5 अगस्त. केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया। इस विधेयक के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया। इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। उनके प्रस्ताव पेश करते ही सदन में विपक्षी नेता हंगामा करने लगे। जम्मू एवं कश्मीर में तनाव के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। गौरतलब है की कश्मीर घाटी में कड़े प्रतिबंध लगाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार तड़के से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। धारा १४४ लागू कर दी गई है. जगह जगह सेना और पुलिस बल तैनात हे

LEAVE A REPLY