जयपुर. आगरा रोड पर वार्ड 63 में स्थित जामडोली, केशव विद्यापीठ क्षेत्र की सैकडों कॉलोनियों और सुमेल, विजयपुरा व बगराना के ग्रामीण इलाकों के लिए आज का दिन सौगात लेकर आया। वर्षो से पेयजल की समस्या से जूझ रही इन क्षेत्रों की जनता के लिए बीसलपुर का पानी मिल सकेगा। शनिवार को पोल्ट्री फार्म, आगरा रोड स्थित पानी की टंकी पर बीसलपुर पाइप लाईन डालने के कार्य की शुरूआत वार्ड 63 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कल्याण सिंह ने पूजा अर्चना करके की। 59 करोड 24 लाख रूपये के इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित जन समुदाय ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर पार्षद सुनीता मीणा, विजयपुरा सरपंच प्रतिनिधि जीतू चौधरी, किसान मोर्चा शहर अध्यक्ष गंगा सहाय सैनी, पूर्व पार्षद और शहर भाजपा महामंत्री राजकुमार रोहिला, शंकर शर्मा, अनुराग खेतान, पवन शर्मा, बंटी गुर्जर, रामनारायण बैनाडा, हरिशंकर बंसल, मनोहर सिंह, जुगल माण्ड्या, गिरिराज सिंह, राजेन्द्र कैलाई, कालू बलाई, गोपाल कोठी वाला सहित सैकडों लोग उपस्थित थे। जलदाय विभाग के अधिकारियों में अधिशाषी अभियन्ता निशा शर्मा, सहायक अभियन्ता नाहर सिंह धाकड, कनिष्ठ अभियन्ता निधि अवस्थी व सहायक अभियन्ता प्रोजेक्ट अनिल मील उपस्थित रहे।
प्रोजेक्ट के सहायक अभियन्ता अनिल मील ने बताया कि 59.24 करोड की लागत के इस कार्य के तहत 43 कि.मी. की डी.आई. लाईन डाली जाएगी। 302 कि.मी. की एचडीपीई लाइन डाली जाएगी। 7300 किलो लीटर क्षमता के 8 उच्च जलाशय बनेंगे। 3900 किलो लीटर क्षमा के दो स्वच्छ जलाशय बनाए जाएंगे। इसके अलावा 2 पम्प हाउस बनाए जाएंगे। इसका कार्य करीब दो साल में पूरा होगा।