Jar Rajasthan, PPE kit, media persons

जयपुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) की ओर से मीडियाकर्मियों और जार परिवार के सदस्यों को पीपीई किट वितरित किए गए। समाचार जगत, सांध्य ज्योति, महानगर टाइम्स के पत्रकार को यह पीपीई किट जार के महासचिव संजय सैनी ने दिए। इसके साथ ही प्रतापनगर में मीडियाकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट दिए गए। किट में एन 95 मास्क, सेनेटाइजर ओर ग्लव्स है जो कोरोना संक्रमण से बचाव के काम आते
हैं।

पीपीई किट आई इंडिया एनजीओ की चारु गोस्वामी और समाजसेवी अजयपाल सिह यादव की ओर से उपलब्ध कराए गए है। यादव ने बताया कि पत्रकार भी डॉक्टर, पुलिस की तरह बराबर कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भी ये किट दिए गए हैं जिससे काम करते समय वो अपने कोरोना (कोविड-19) से अपना
बचाव कर सके।

LEAVE A REPLY