नई दिल्ली। जाट आरक्षण आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब पूरी तरह सर्तक हो गई है। यही वजह रही कि आंदोलन के पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए पुलिस ने राजधानी के कुछ इलाको में पहले ही धारा 144 लागू कर दी। वहीं हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा को चाक चौबंद करते हुए दिल्ली में ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश पर प्रतिबंध ही लगा दिया। आरक्षण की मांग को लेकर अड़े जाटों ने सोमवार को दिल्ली में ट्रॉली-ट्रैक्टर सहित घुसने का ऐलान कर रखा है। ऐसे पुलिस ने दिल्ली की समूची सीमाओं की सील कर दिया है। इसी तरह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की स्पष्ट कर दिया कि रविवार रात से ही आगामी आदेशों तक नोएडा, वैशाली, फरीदाबाद और गुडग़ांव के सभी मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। इसी तरह राजीव चौक, मंडी हाउस, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, बाराखंभा, जनपथ, आर.के.आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान मैदान, खान मार्केट और एयरपोर्ट लाइन शिवाजी मार्ग मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया। डीएमआरसी ने कहा कि 20 मार्च को मेट्रो का परिचालन सिर्फ शहर तक ही सीमित रहेगा। गौरतलब है कि सरकारी सेवाओं में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 20 मार्च को संसद का घेराव करने व दिल्ली में प्रवेश करने वाले राजमार्गों पर चक्काजाम करने की घोषणा कर रखी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस से हरी झंडी मिलने के बाद ही मेट्रो सेवाओं को बहाल किया जाएगा। इधर हरियाणा के सीएम मोहनलाल खट्टर ने कहा कि समिति के साथ बेहतर संवाद कायम नहीं होने से यह स्थिति सामने आई है। सरकार की पहली प्राथमिकता कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखना है। इस मामले में प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता को लेकर जाट नेता यशपाल मलिक सहित एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए सीएम ने हरियाणा भवन बुलाया है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।