– ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के बाद राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी की
जयपुर। राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर के जाट समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल कर लिया है। राजस्थान सरकार ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अब धौलपुर और भरतपुर का जाट समाज ओबीसी वर्ग में अधिसूचित होगा। ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है। केबिनेट ने दोनों जिलों के जाट समाज को ओबीसी में शामिल करने की मंजूरी दी।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों जिलों के जाट समाज का ओबीसी दर्जा समाप्त हो गया था। कोर्ट ने ओबीसी आयोग से सर्वे करवाकर फैसला लेने को कहा। तब सरकार ने ओबीसी आयोग को रिपोर्ट देने को कहा। ओबीसी आयोग ने हाल ही अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें दोनों जिलों के जाट समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की सिफारिश की। इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरतपुर व धौलपुर के जाट समाज को ओबीसी में शामिल करवाने के लिए केबिनेट रखी, जिसमें इन जिलों के जाट समाज को ओबीसी में शामिल करने की मंजूदी दी गई।