Seeing the condition of the cancer victim, CM Raje said, "Doing action on private hospitals taking land on concessional rates"

जयपुर। भरतपुर और धौलपुर से बड़ी संख्या में आए जाट समाज के लोगों ने ओबीसी में आरक्षण दिये जाने पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया। भरतपुर जिले के नदबई, सिनसिनी, लखनपुर और धौलपुर जिले के उमरारा, बिसनोदा, पुरानी छावनी व करीमपुर आदि गांवों से आए जाट समाज के लोगों ने कहा कि लंबे समय की उनकी मांग आखिर पूरी हुई है। आरक्षण का हक मिलने से जाट समाज का सरकार के प्रति विश्वास और पुख्ता हुआ है। लोगों ने राजे को फूलमालाएं पहनाई और कहा कि राज्य सरकार ने जो ऐतिहासिक कदम उठाया है, उसके लिए हम तहेदिल से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, उप सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि सहित जाट समाज के लोगों ने श्रीमती राजे के प्रति आभार व्यक्त किया। करौली नगर पालिका चेयरमैन राजाराम गुर्जर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने भी श्रीमती राजे के करौली दौरे के बाद क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया।

पहली बार जनसुनवाई में आए प्रकरणों को विशेष प्रारूप में दर्ज कर विभिन्न काॅलम में परिवाद का स्वरूप, संबंधित विभाग के साथ संबंधित अधिकारी का नाम भी डाला गया ताकि प्रकरण की निस्तारण तक सही ट्रेकिंग की जा सके।
जनसुनवाई के दौरान राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, भरतपुर के संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, आईजी भरतपुर रेंज आलोक वशिष्ठ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भरतपुर संभाग के चारों जिलों से आए आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY