jayapur intaraneshanal

जयपुर। गुलाबी शहर में आयोजित होने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के प्रथम दिन, कल (18 जनवरी) बहुचर्चित शॉर्ट फिक्शन फिल्म ‘मर्लिन लाइट्स‘ की स्क्रीनिंग होगी। 20 मिनट की इस हिंदी फिल्म के लेखक, निर्देशक एवं निर्माता, जयपुर के स्क्रिप्ट राईटर एवं फिल्म मेकर, तन्मय सिंह है। यह फिल्म अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। यह फिल्म दो पूर्व प्रेमियों के आकस्मिक पुनः मिलने की कहानी पर आधारित है। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता सुहास आहूजा और अभिनेत्री श्रुति गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।यह फिल्म अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। यह फिल्म दो पूर्व प्रेमियों के आकस्मिक पुनः मिलने की कहानी पर आधारित है।

अब तक यह फिल्म वर्जिनिया, न्यूयॉर्क, शिकागो, टोरंटो, मॉस्को एवं बाली में आयोजित विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में शॉर्टलिस्ट एवं प्रदर्शित की गई है। भारत में यह अमृतसर, कोलकाता, लोनावाला, शिमला एवं नागपुर शहरों में आयोजित विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित हो चुकी है। इसे मुम्बई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शॉर्टलिस्ट किया गया है।जिफ में इस फिल्म को कॉम्पिटिशन श्रेणी के लिए नामांकित भी किया गया है, जिससे इसके एक और पुरस्कार जीतने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY