jayapur ko mila phevaret indiyan sitee konde nest traivalar reedars avaard

नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर को फेवरेट इंडियन सिटी कोंडे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। नई दिल्ली के द लोधी में आयोजित 8 वें सिटी कोंडे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स वार्षिक अवार्ड समारोह में पर्यटन विभाग ,राजस्थान की नई दिल्ली में अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने कोंडे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स की मुख्य संपादक सुश्री दिव्या थानी के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया। समारोह में पर्यटन उद्योग से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों में अलग – अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने राजस्थान विशेष कर गुलाबी शहर जयपुर को देश- विदेश में पर्यटकों का सबसे पसंदीदा शहर निरूपित करते हुए इसकी हैरिटेज थाती की विशेष रूप से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि पर्यटन के विश्व प्रसिद्ध दिल्ली-जयपुर-आगरा गोल्डन ट्रायंगल की वजह से भारत मे आने वाला हर तीसरा विदेशी पर्यटक पिंक सिटी जयपुर की खूबसूरती एवं ऐतिहासिक विरासत का साक्षी बनने यहाँ अवश्य भ्रमण के लिए आता है।वक्तताओ ने कहा कि राजस्थान पर्यटकों का स्वर्ग है और इसका हर शहर अपनी एक अलग ही अनूठी पहचान और विरासत रखता है। पर्यटन के पर्याय एवं धनी इस प्रदेश में देश- विदेश के लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष ऐतिहासिक,आध्यात्मिक,नैसर्गिक एवं हैरिटेज स्वरूप वाले व विविधताओं से भरपूर राजस्थान का दिग्दर्शन करते है। समारोह में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक सत्यजीत रंजन एवं संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला सहित पर्यटन उधोग से जुड़ी अनेक हस्तियां मौजूद थी। प्रारंभ में कोंडे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स की सुश्री चित्रांगदा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इन अवार्ड्स की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY