जयपुर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार, 7 दिसम्बर को मतदान कार्य के लिए तीन स्थलों जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी सड़वा मोड़, रामगढ रोड से सात विधानसभा क्षेत्रों, भवानी निकेतन शिक्षा समिति सीकर रोड से आठ विधानसभा क्षेत्रों एवं झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर से चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल गुरूवार, 6 दिसम्बर 2018 को अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि तीनों स्थानों से मतदान दलों की सुगमता से अपने गंतव्य की ओर रवानगी के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मतदान दलों के कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं। मतदान सामग्री, वाहन आवंटन आदि के लिए काउंटर्स की संख्या बढाई गई है। मतदान कर्मियों को मिलने वाले भत्तों का भुगतान भी सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। इन व्यवस्थाओं से मतदान दलों को कम समय में सामग्री संकलन कर अपने गंतव्य की ओर रवाना होने में आसानी होगी।
महाजन ने बताया कि जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी सड़वा मोड़, रामगढ रोड में विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा एवं जमवारामगढ़ के मतदान दल प्रातः 7 बजे रिपोर्टिंग करेंगे तथा प्रातः 10 बजे अपने गंतव्य स्थानाें के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं बस्सी, मालवीय नगर एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल प्रातः 11 बजे रिपोर्टिंग करेंगे एवं दोपहर 2 बजे से पहले अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि भवानी निकेतन शिक्षा समिति सीकर रोड में विधानसभा क्षेत्र फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर एवं चौमूं के मतदान दल प्रातः 7 बजे रिपोर्टिंग करेंगे तथा प्रातः 10 बजे अपने गंतव्य स्थानो के लिए रवाना होंगे। वहीं विद्याधर नगर, हवामहल, किशनपोल एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल प्रातः 11 बजे रिपोर्टिंग करेंगे एवं दोपहर 2 बजे से पहले अपने गंतव्य स्थान पर रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर में विधानसभा क्षेत्र दूदू एवं चाकसू के मतदान दल प्रातः 7 बजे रिपोर्टिंग करेंगे तथा प्रातः 10 बजे अपने गंतव्य स्थानाें के लिए रवाना होंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र बगरू एवं सांगानेर के मतदान दल प्रातः 11 बजे रिपोर्टिंग करेंगे एवं दोपहर 2 बजे से पहले अपने गंतव्य स्थान पर रवाना होंगे।