jayarangam

08 दिन में होंगे 22 नाटक, 400 कलाकार मिलकर रचेंगे थिएटर का बहुरंगी संसार
जयपुर। जयपुर का इंडिया फेम थिएटर फैस्टिवल जयरंगम इस बार 15 से 22 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र और महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। फैस्टिल का ये सातवां एडीष्न है। इस बार का ये समारोह कला एवं संस्कृति विभाग, कमल नयन बजाज चेरिटेबल ट्रस्ट और जयपुर सिटीजन फोरम के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जवाहर कला केंद्र इस बार इस फैस्टिवल का वैन्यू पार्टनर होगा।

खेले जाएंगे 22 नाटक

आठ दिवसीय समारोह में कुल 22 नाटक खेले जाएंगे। इनमें 13 नाटक राजस्थान के और 9 नाटक राजस्थान से बाहर के रंगमंडलों द्वारा मंचित किए जाएंगे। इन नाटकों में देष के विभिन्न भागों से करीब 400 कलाकार मिलकर थिएटर का बहुरंगी संसार रचेंगे। जयरंगम का कर्टेनरेजर नाटक 15 दिसंबर को शाम 6.30 बजे से नाटक किस्सा ए उर्दू की आखरी किताब के मंचन से होगा। होटल क्लार्क आमेर में होने वाली इस प्रस्तुति में फ्रेंड्स ऑफ जयरंगम और आमंत्रित लोगों को ही प्रवेष दिया जाएगा। 16 दिसंबर को महारणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे सौरभ शुक्ला के चर्चित नाटक बर्फ का मंचन किया जाएगा। सौरभ शुक्ला का ये थ्रिलर प्ले अपने सैट की वजह से दर्शकों के कौतुहल का विषय रहेगा। इस नाटक के सैट में कश्मीर की वादियों के अलावा बर्फबारी का भी जीवंत प्रदर्शन देखने योग्य होगा।,

हर दिन होंगे नाटकों के तीन शो
समारोह की विधिवत शुरूआत 16 दिसंबर को दोपहर 3 बजे और शाम 7.00 बजे महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में सौरभ शुक्ला और सादिया सिद्दकी अभिनीत नाटक बर्फ के मंचन से होगी। समारोह में हर दिन तीन नाटकों का मंचन किया जाएगा। इनके मंचन का समय दोपहर 12, शाम 4.00 और 7.00 बजे से रखा गया है।

बॉलीवुड की ये प्रमुख हस्तियां होंगी आकर्षण का केंद्र
फिल्म अभिनेता मकरंद देषपांडे, सौरभ शुक्ला, सादिया सिद्दकी और अनूप सोनी सहित फिल्म और थिएटर के कई चर्चित चेहरे इस समारोह के आकर्षण का केंद्र होंगे।

प्रवेश रहेगा पूरी तरह से निःषुल्क

समारोह के दौरान करटेन रेजर प्रस्तुति को छोड़कर सभी नाटकों में दर्षकों का प्रवेष पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पूरी तरह से निःषुल्क रखा गया है। इसकेे लिए जयरंगम की ऑफीषियल वेबसाईट पर भी निःषुल्क रजिस्ट्रेषन की सुविधा भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY