sharad-faction

नयी दिल्ली : जदयू के बागी शरद यादव गुट ने नयी पार्टी के गठन की तैयारी पूरी कर ली है, जल्द ही इसके लिये चुनाव आयोग में आवेदन किया जायेगा। शरद गुट के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नयी पार्टी के गठन की औपचारिकतायें पूरी होने के बाद अगले एक दो दिन में इसके लिये चुनाव आयोग में आवेदन कर दिया जायेगा। नयी पार्टी के नाम के लिये मिले सुझावों में ‘समाजवादी जनता दल’ और ‘लोकतांत्रिक जनता दल’ दो नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आये हैं। आवेदन में आयोग से इनमें से कोई एक नाम आवंटित करने की मांग की जा सकती है।

यादव ने हाल ही में अपने गुट के नेताओं की बैठक में पार्टी का नया नाम सुझाने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि नयी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होने के बाद खड़ा किया जायेगा। श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिये दिल्ली में इस महीने के अंतिम सप्ताह में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसमें देश भर के कार्यकर्ता एकत्र होकर नवगठित पार्टी के संगठन की रूपरेखा तय करेंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने जदयू के चुनाव चिह्न पर शरद गुट के दावे को खारिज कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवायी वाले गुट को असली जदयू बताया था। इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने जदयू से बगावत करने के आरोप में पार्टी सांसद शरद यादव और अली अनवर को उच्च सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया। इन दोनों फैसलों के बाद शरद गुट के समक्ष नयी पार्टी का गठन करना ही एकमात्र विकल्प बचा था।

LEAVE A REPLY