जयपुर। गुलाबी शहर के मल्टी आर्ट्स सेंटर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) ने ‘पब्लिक आर्ट इनिशिएटिव‘ श्रेणी में प्रतिष्ठित इंडिया टुडे आर्ट अवॉर्ड प्राप्त कर एक और उपलब्धि हासिल की है। गुरुवार (13 दिसम्बर) की शाम कोलकाता में आयोजित पुरस्कार समारोह में जेकेके की महानिदेशक, श्रीमती पूजा सूद तथा जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक (टेक्निकल), श्रीमती अनुराधा सिंह ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।अरुण पुरी रेखा पुरी एवं मधु नियोटिया द्वारा इन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।यह पुरस्कार वर्ष 1993 में चार्ल्स कोर्रिया द्वारा डिजाइन किए गए जेकेके को रीइन्वेंट करने पर प्रशंसा का प्रतीक है। जेकेके अब संग्रहालय स्तर की क्वालिटी एक्जीबिशन का हब है। न्यू मीडिया, पॉपुलर कल्चर, फोटोग्राफी, आर्किटेक्चर, पेंटिंग एवं डिजाइन की विभिन्न शैलियों को प्रस्तुत करने में अग्रणी केन्द्र बनने के अतिरिक्त जेकेके अब जयपुर की तेजी से समृद्ध होते विविध सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा बन चुका है।
इस अवसर पर जेकेके की महानिदेशक, श्रीमती पूजा सूद ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना जेकेके के लिए अत्यंत गर्व एवं सम्मान की बात है। जेकेके को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड वाले पब्लिक स्पेस बनाने की हमें बेहद प्रसन्नता है। जेकेके को मिला यह पुरस्कार भारत में ऐसे अन्य संस्थानों के लिए बेंचमार्क का कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्र एवं विश्वसनीय प्रक्रिया के जरिए कला में व्यक्तिगत उत्कृष्टता को मान्यता देने के तौर पर वर्ष 2016 में इंडिया टुडे आर्ट अवॉर्ड्स की शुरूआत की गई थी। इन अवॉर्ड्स के जूरी सदस्यों में अरुण पुरी, अमन नाथ, मधु नेवटिया, नाडा रजा, रेखा पुरी, राधिका चौपड़ा आनंदन, पिंकी रेड्डी, प्रिया पॉल एवं अमीन जफर शामिल हैं।