jekeke mein laibreriyans

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आज ह्यमेक योर लाइब्रेरी कम अलाइव विद आर्ट एंड बुक एक्टिविटीजह्य पर लाइब्रेरियंस की मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों, स्कूलों और संस्थानों के लाइब्रेरियंस एवं टीचर्स सहित 56 प्रतिभागी शामिल हुए। जेकेके में 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले बुकरु चिल्ड्रंस लिटरेचर फेस्टिवल से पूर्व इस मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को पराग की एजुकेशन फैकल्टी, सुश्री आजा शर्मा, सुश्री नीतू सिंह और सुश्री प्रोमा बासु रॉय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह मास्टरक्लास पराग, द बिग लिटिल बुक अवार्ड और बुकरू द्वारा आयोजित की गई। मास्टरक्लास में प्रतिभागियों को ट्रेजर हंट, पासिंग द पार्सल, सांप-सीढ़ी, बिंगो जैसे गेम्स के जरिए पुस्तकों को फन एक्टिविटीज से जोड़ना समझाया गया।

आर्ट एवं क्राफ्ट सैशन में प्रतिभागियों ने आॅरिगामी एवं पेंटिंग की कला सीखी। इस मास्टरक्लास के आयोजन का उद्देश्य लाइब्रेरी की पारम्परिक धारणाओं को तोड़ना था। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय बुकरू फेस्टिवल के तहत कल, 11 जनवरी को स्कूल आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में फेस्टिवल में भाग लेने वाले विभिन्न लेखकों द्वारा स्कूलों में इंटरेक्टिव सैशन आयोजित किए जाएंगे। बुकरू के अतिरिक्त जेकेके में पारिजात गैलरी में बुक आर्ट एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी। इसमें बिग लिटिल बुक अवार्ड के विजेताओं द्वारा बच्चों की पुस्तकों पर बनाई गई मूल कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएगी।

LEAVE A REPLY