मथुरा। यूपी के मथुरा स्थित कोयला वाली गली में हत्याकांड और लूट की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने चौबियापाड़ा से एक मुठभेंड के बाद वारदात के मुख्य सूत्रधार 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा नकदी व अन्य सामान बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार 16 मई को मथुरा स्थित कोयला वाली में एक ज्वैलर्स की शॉप से 5 लूटेरों ने वारदात को अंजाम देकर करीब गहने व नकदी लूट ली थी। वारदात का विरोध करने आए शॉप मालिक धु्रव अग्रवाल व एक अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही मथुरा दहशत फैल गई तो योगी सरकार की कार्यशैली भी कठघरे में खड़ी होने लगी थी। लोगों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन को शनिवार तक का समय दिया था। एसएसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस की टीमों ने घटनास्थल एवं उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो 5 हजार रुपए ईनामी बदमाश राकेश उर्फ रंगा व उसकी गैंग की पहचान हुई। इस पर पुलिस ने उस पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया। शनिवार तड़के उसके चौबियापाड़ा स्थित अरुणेश नगर में छिपे होने की खबर मिले। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया। बाद में अभियुक्त राकेश उर्फ रंगा, नीरज, कामेश उर्फ चीनी सहित 6 आरोपियों को धरदबोचा। मुठभेड़ में 7 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने और हीरे के आभूषण सहित नकदी बरामद कर ली। मुठभेड़ में रंगा, कामेश व नीरज घायल हो गए। ये तीनों ही सगे भाई हैं।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।